Ekta Kapoor on Siddharth shukla demise : कभी नहीं सोचा था अगस्त्य राव का अंत इस तरह होगा

Ekta Kapoor on Siddharth shukla demise सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) की मौत से पूरा टेलीवर्ल्ड सख्ते में आ गया है. 2 सितंबर का दिन किसी काला दिन से कम नहीं है क्योंकि उनका चहिता सितारा सच में एक तारा बन गया. सिद्धार्थ की मौत से पूरा B टाउन सदमे में है. ऐसे में हर […]

Advertisement
Ekta Kapoor on Siddharth shukla demise : कभी नहीं सोचा था अगस्त्य राव का अंत इस तरह होगा

Aanchal Pandey

  • September 4, 2021 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ekta Kapoor on Siddharth shukla demise

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) की मौत से पूरा टेलीवर्ल्ड सख्ते में आ गया है. 2 सितंबर का दिन किसी काला दिन से कम नहीं है क्योंकि उनका चहिता सितारा सच में एक तारा बन गया. सिद्धार्थ की मौत से पूरा B टाउन सदमे में है. ऐसे में हर कोई सिद्धार्थ के साथ अपनी यादों को साझा कर रहा है. इसी क्रम में एकता कपूर (Ekta Kapoor on Siddharth shukla demise ) भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर भावुक हो गई और कहा कि “कभी नहीं सोचा था अगस्त्य राव का अंत इस तरह होगा.”

एकता कपूर ने सिद्धार्थ की याद में किया फोटो शेयर

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में हैं, लोग इस सदमे से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं कि सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं है. सिद्धार्थ का अचानक इस दुनिया से चले जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं है. सिद्धार्थ का आखिरी प्रोजेक्ट ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीज़न 3′ में नज़र आए थे, जिसमे उन्होंने अगस्त्य राव का किरदार निभाया था. सिद्धार्थ के जाने के बाद लोग कह रहे हैं कि उनकी कहानी वाकई ब्रोकन बट ब्यूटीफुल बन गई. इस वेब सीरीज को एकता कपूर ने डायरेक्ट किया था. एकता कपूर ने सिद्धार्थ की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘कल से पूरी तरह सुन्न हूँ. वही फीलिंग है जो पिछले साल थी. दो जवान लोग… और एक अनियोजित नियति। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे सिद्धार्थ. कभी नहीं सोचा था कि अगस्त्य राव की कहानी का इस तरह अंत होगा. तुम्हारे परिवार और फैंस को हिम्मत मिले.’
सिर्फ एकता कपूर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां सिद्धार्थ की मौत पर स्तब्ध हैं.

Sidnaaz Forever : सिद्धार्थ के अंतिम पलों में शहनाज़ आई उनसे मिलने, रो रो कर हुआ बुरा हाल

शिक्षक दिवस 2021: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के रोचक तथ्य

Tags

Advertisement