एकनाथ शिंदे का संजय राउत पर बड़ा हमला, कहा- रोज सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू तो बंद हो गया…

  मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को देर रात ईडी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में 9 घंटे तक छापेमारी के बाद हिरासत में लिया। प्रवर्तन निदेशालय ने सांसद राउत से तकरीबन 16 की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। राज्यसभा सांसद पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। […]

Advertisement
एकनाथ शिंदे का संजय राउत पर बड़ा हमला, कहा- रोज सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू तो बंद हो गया…

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 1, 2022 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को देर रात ईडी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में 9 घंटे तक छापेमारी के बाद हिरासत में लिया। प्रवर्तन निदेशालय ने सांसद राउत से तकरीबन 16 की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। राज्यसभा सांसद पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर बड़ा हमला बोला है।

क्या बोले सीएम शिंदे?

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत को देर रात ईडी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में 9 घंटे तक छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद शिवसेना से बगावत करने वाले नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सांसद संजय राउत पर तीखा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि एक भोंपू तो अंदर गया। रोज सुबह आठ बजे बजने वाला भोंपू बंद हो गया है। सीएम शिंदे ने एक दिन पहले भी तंज कसते हुए कहा था कि संजय राउत डर क्यों रहे हैं?

विपक्ष से मुक्त संसद चाहती है बीजेपी- खड़गे

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है, अगर कोई प्रॉपर्टी का मामला है तो उसके लिए कानून है और उसके तहत एक्शन लीजिए न कि उसके घर जाकर 6 घंटे पूछताछ करना ये सब उत्पीड़न है और विपक्ष को खत्म करनी की बातें चल रही हैं। वो संसद को विपक्ष मुक्त चाहते हैं इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं लेकिन संजय राउत कानूनी तौर पर लड़ेंगे और उन्हें जो कुछ कहना है वो कहेंगे।

सीएम शिंदे की पहली प्रतिक्रिया

बता दें कि सांसद राउत की गिरफ्तारी पर सीएम शिंदे ने कहा है कि भले ही शिवसेना (Shiv Sena) के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन जांच के बाद सब सच सामने आ ही जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि भले ही संजय राउत ने बार-बार हमारी और हमारे साथ के 50 विधायकों की आलोचना की हो, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम उनकी आलोचना का जवाब अपने काम के से देंगे.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement