मुंबई। महाराष्ट्र में उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पुराने बॉस उद्धव ठाकरे को बड़ा तोहफा दिया है। जिसके बाद अब महाराष्ट्र की सियासत में नई चर्चा शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि शिंदे और उद्धव गुट के नेताओं के बीच करीबियां बढ़ रही हैं।
बता दें कि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे गुट ने फैसला किया है कि उनकी पार्टी साल 2022 से पहले के पार्टी फंड का इस्तेमाल नहीं करेगी।
बताया जा रहा है कि साल 2022 तक संयुक्त शिवसेना के पास करीब 200 करोड़ रुपये का फंड था। अब शिंदे गुट ने फैसला किया है कि बगावत से पहले वाले फंड का इस्तेमाल उनकी पार्टी नहीं करेगी। यानी अब शिंदे गुट करीब 200 करोड़ रुपये उद्धव गुट को लौटाने जा रही है।
गौरतलब है कि जून-2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई बड़े नेताओँ ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और निशान शिंदे गुट को दे दिया। वहीं, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम से जानी जाती है।
मालूम हो कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना की बुरी तरह से हार हुई है। पार्टी सिर्फ 20 सीटें ही जीत पाई है। वहीं, शिंदे खेमे वाली शिवसेना को 57 सीटों पर विजय मिली है।
बीजेपी- 132 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 41 सीट
कांग्रेस- 16 सीट
शिवसेना (यूबीटी)- 20 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट
खड़गे के आरोप पर शाह का करारा जवाब, संविधान और अंबेडकर विरोधी कांग्रेस पार्टी
योगी ने कर दी बड़ी गलती, उन्हें तुरंत CM पद से हटाओ! कोर्ट पहुंचे इस शख्स ने काटा बवाल
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…