मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सत्ताधारी गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच खूब सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच एनसीपी (शरद गुट) के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अब तो राजनीति में या तो आप (फडणवीस) रहेंगे या फिर मैं.
अनिल देशमुख ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ने मुझे और आदित्य ठाकरे को जेल में डालने के लिए साजिश रची. उनकी वजह से मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा है. इतना सहने के बाद भी मैं दृढ़ निश्चिय के साथ पूरी बहादुरी से खड़ा हूं. इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि अब राजनीति में या तो आप (देवेंद्र फडणवीस) रहेंगे या फिर मैं रहूंगा.
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर खूब निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी वालों की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पसीना आ गया था. अगर मुंबई में आखिरी चरण तक चुनाव कराया जाता तो बीजेपी के लिए और कठिनाई होती.
अजित पवार ने शाह से ऐसा क्या मांग लिया… दौड़े-दौड़े दिल्ली पहुंचे फडणवीस
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…