फूलबाड़ी। ईद-उल-फितर के अवसर पर पश्चिम बंगाल के फुलबाड़ी में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के जवानों को ईद की बधाई दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे को गले लगकर बधाई देते हुए दिखे। बता दें कि दोनों देशों के सीमा बलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए बीएसएफ ईद, बकरीद, होली और दिवाली समेत विभिन्न दिनों में बीजीबी के सैनिकों को मिठाइयां भेंट करता है।
देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर देशभर में मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी है। नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का दौर चल रहा है। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी बड़ी संख्या में जुटे नमाजियों ने ईद के मुबारक मौके पर नमाज अदा की और गले लगकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ईद के मौके पर लिखा गया है कि ईद-उल-फितर पर सभी देशवासियों को और विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं। प्रेम और करुणा का पर्व ईद हम सभी को दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। वहीं, ईद के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा है कि ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…