Eid Ul-Fitr 2023: बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को दी ईद की बधाई, सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान

फूलबाड़ी। ईद-उल-फितर के अवसर पर पश्चिम बंगाल के फुलबाड़ी में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के जवानों को ईद की बधाई दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे को गले लगकर बधाई देते हुए दिखे। बता दें कि दोनों देशों के सीमा बलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए बीएसएफ ईद, बकरीद, होली और दिवाली समेत विभिन्न दिनों में बीजीबी के सैनिकों को मिठाइयां भेंट करता है।

देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद

देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर देशभर में मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी है। नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का दौर चल रहा है। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी बड़ी संख्या में जुटे नमाजियों ने ईद के मुबारक मौके पर नमाज अदा की और गले लगकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ईद के मौके पर लिखा गया है कि ईद-उल-फितर पर सभी देशवासियों को और विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं। प्रेम और करुणा का पर्व ईद हम सभी को दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। वहीं, ईद के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा है कि ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

bsfBSF congratulates Border Guard Bangladesheid 2023eid ki nazameid mubarakEid Mubarak 2023Eid Mubarak Messageseid ul fitr 2023Happy Eid-ul-FitrHappy Eid-ul-Fitr 2023
विज्ञापन