Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Eid ul Fitr 2020 Date: कब मनाई जाएगी भारत में ईद, जानिए चांद से कैसे तय होती है ईद उल फितर की तारीख

Eid ul Fitr 2020 Date: कब मनाई जाएगी भारत में ईद, जानिए चांद से कैसे तय होती है ईद उल फितर की तारीख

Eid ul Fitr 2020 Date: इस्लाम के नौंवे महीने रमजान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. जानिए इस बार भारत में कब होगी ईद और चांद देखकर कैसे तय होती है इसकी तारीख ?

Advertisement
Eid ul Fitr 2020 Date
  • May 16, 2020 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत में बरकतों से भरपूर रमजान महीने के बाद 25 मई को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 10वें शव्वाल महीने के पहले दिन ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है जिसे मीठी ईद के नाम से भी पुकारा जाता है. ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह के समय नमाज पढ़ने के बाद दुनिया में चैन और अमन के लिए दुआ करते हैं. फिर एक दूसरे के घर जाकर गले लगकर बधाई देते हैं और सेंवईं परोसकर मुंह मीठा करते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में थोड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी जिनके अनुसार ही सभी कार्य करने होंगे.

जानिए क्यों मनाते हैं ईद उल फितर

ईद मनाने की शुरुआत युद्ध ए बद्र के बाद हुई थी. दरअसल पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में फतह हासिल की थी जिसकी खुशी में लोगों ने ईद का त्योहार मनाना शुरू किया. हर साल 2 बार ईद का त्योहार मनाया जाता है जिसमें रमजान के बाद ईद उल फितर और उसके करीब ढ़ाई महीने बाद ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जाता है. चांद देखने के बाद ही ईद की घोषणा की जाती है. इसी वजह से ईद के त्योहार से पहले चांद का काफी ज्यादा महत्व है.

जानिए चांद देखकर कैसे तय होती है ईद की तारीख

विश्व में हर देश में ईद की तारीख की घोषणा करने का तरीका बेशक अलग हो सकता है लेकिन त्योहार आधिकारिक पुष्टि चांद देखकर ही की जाती है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद का चांद देखने की प्रक्रिया होती है. खास बात है कि कभी भी पूरी दुनिया में ईद का त्योहार एक दिन में नहीं मनाया जाता है.

हालांकि सभी देशों में महज एक या दो दिन का ही फर्क होता है. कई देशों के मुस्लिम लोग खुद चांद न देखने के बजाय उन अधिकारियों पर निर्भर होते हैं जिन्हें चांद देखने की जिम्मेदारी दी जाती है. इसके लिए वहां की सरकार अलग कमिटियां भी नियुक्त करती हैं.

PM Narendra Modi on Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश- थक कर रुक जाना कोई विकल्प नहीं

Festivals in May 2020 Calendar: मई में पहले दिन से लेकर आखिरी तक पड़ रहे व्रत और त्योहार, जानिए पूरी लिस्ट

Tags

Advertisement