Eid-ul-Fitr 2018: देश भर में ऐसे मनाई जा रही मीठी ईद, फिल्मी सितारों से लेकर राजनेताओं ने ऐसे किया सेलिब्रेट

ईद उल फितर की धूम देशभर में देखने को मिल रही है. राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समेत राजनेताओं, सितारों, राजनीतिक पार्टियों ने ईद की शुभकामनाओं को दे. ईद के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ भोपाल में नमाज अदा की.

Advertisement
Eid-ul-Fitr 2018: देश भर में ऐसे मनाई जा रही मीठी ईद, फिल्मी सितारों से लेकर राजनेताओं ने ऐसे किया सेलिब्रेट

Aanchal Pandey

  • June 16, 2018 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देशभर में ईद 2018 का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रमजान के पवित्र महीने मं ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जाता है. देश में राजनीति से लेकर मनोरंजन क्षेत्र तक इस त्योहार की धूम है. एक तरफ जहां राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी तो वहीं फिल्मी सितारों ने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी. इसके इतर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ भोपाल में नमाज अदा की. देश भर के बाजारों में ईद की रौनक देखने को मिल रही है तो वहीं सलमान खान के फैंस सिनेमाघरों में रेस 3 देखकर इस जश्न को सिलेब्रेट कर रहे हैं. देखिए देशभर में ईद की रौनक.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक. यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर कहा- देशवासियों को ईद मुबारक. देश में एकता और सामंजस्य बना रहे.

जम्मू और कश्मीर में व पाकिस्तान की ओर से जारी लगातार सीज फायिरंग की वजह से अटारी-वाघा बॉर्डर पर  बीएसएफ जवानों ने  पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे को मिठाई नहीं बांटी.

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मीडिया के जरिए देशवासियों को दी ईद की बधाई.

ईद उल फितर यानी की देश में आज मीठी ईद मनाई जा रही है. इस मौके पर लोग खरीदारी भी करते हैं. शनिवार को चांद दिखने के बाद जैसे ईद मनाने का ऐलान हुआ वैसे ही बाजारों लोगों की भीड़ बढ़ गई.

गृहमंत्री व बीजेपी वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भी ईद उल फितर के मौके पर ट्विटर के जरिए लोगों को बधाई दी. ये त्योहार हमारी सामंजस्य, एकता, खुशियों को बरकरार रखेगा.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर पेज से भी ईद की शुभकामनाएं दी गई.

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ नमाज पढ़ी.

बॉलीवुड किंग और बादशाह शाहरुख खान ने भी ईद के मौके पर अपनी और बेटे अब्राहम की फोटो शेयर की. 

Eid-ul-Fitr 2018: चांद के दीदार से शुरू हुआ बधाईयों का माहौल, आज देशभर में ईद की धूम

सलमान खान की फिल्म रेस 3 ईद के मौके पर रिलीज, सिनेमाघरों में रिकार्ड तोड़ने को है तैयार

Tags

Advertisement