Eid ul-Adha: अटारी। देशभर में आज ईद उल-अज़हा की धूम है। इस मौके पर अमृतसर में वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तान सेना को मिठाई भेंट की। शांति की पहल का है परिचायक BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि आज ईद के मुबारक अवसर पर ज्वाइंट चेकपोस्ट अटारी से BSF के द्वारा पाकिस्तान […]
अटारी। देशभर में आज ईद उल-अज़हा की धूम है। इस मौके पर अमृतसर में वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तान सेना को मिठाई भेंट की।
BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि आज ईद के मुबारक अवसर पर ज्वाइंट चेकपोस्ट अटारी से BSF के द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की गई। ये परंपरा BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच बेहतर तालमेल में सहायक सिद्ध होती है। ये हमारी परंपराओं, सद्भावना की नीति और शांति की पहल के भी परिचायक हैं।
बता दें कि आज देशभर में जज्बा-ए-कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में ईदगाहों और मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ लोग नमाज अदा कर रहे है और एक-दूसरे को गले मिलकर कुर्बानी पर्व की बधाई दे रहे हैं। खुदा की बारगाह में मुल्क की तरक्की, अमन-चैन के साथ बरकत और खुशहाली के लिए दुआ मांगी जा रही है।
ईद-उज़-ज़ुहा के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद। ईद-उज़-ज़ुहा का त्योहार बलिदान और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए, इस अवसर पर मानव जाति की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और देश की खुशहाली तथा समग्र विकास के लिए काम करने का संकल्प लें।
बकरीद के खास मौके पर पीएम मोदी ने लिखा कि ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की बधाई। यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।
गौरतलब है कि ईद उल अजहा या बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है। रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के ठीक 70 दिन बाद बकरीद मनाई जाती है। बकरीद के त्योहार को बकरीद, ईद कुर्बान, ईद-उल अजहा या कुर्बान बयारामी भी कहा जाता है। इस दिन नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी दी जाती है।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म