नई दिल्ली: आज मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद-ए-मिलाद है. पूरा देश ईद-ए-मिलाद के जश्न में डूबा हुआ है. ईद-ए-मिलाद के त्योहार को कई जगह इस्लाम समुदाय अपने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के रूम में मनाते हैं तो कहीं इस दिने को शोक दिवस के रुप में मनाया जाता है. इनका मानना होता है कि इस दिन ही पैगंबर की मृत्यु भी हुई थी. वहीं ईद-ए-मिलाद के इस पाक त्योहार के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.
पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सभी देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की बधाई दी है. वहीं ईद-ए-मिलाद के इस पावन पर्व की बात करें तो शिया समुदाय इस दिन पैगंबर के जन्मदिन के रुप में जश्न के रूप में मनाते हैं, वहीं सुन्नी समुदाय इस दिन को पैगंबर की मृत्यु के लिए शोक का दिन मनाते हैं.
मान्यताओं की मानें तो पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म इस्लाम कैलेंडर के अनुसार रबि-उल-अव्वल माह के 12वें दिन 570 ई. को मक्का में हुई था. ईद-ए-मिलाद को मौलिद मावलिद के नाम से भी जाना जाता है. मौलिद मावलिद का मतलब होता है पैगंबर के जन्मदिन. ईद-ए-मिलाद के दिन घर में पूरी रात सभाएं की जाती हैं और उनके विचारों और शिक्षा को सुनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि ईद-ए-मिलाद के इस पावन अवसर पर पैगंबर की सीख को याद करने से जन्नत के द्वार खुल जाते हैं.
इसके अलावा ईद-ए-मिलाद के दिन सभी अपने घरों अच्छी तरफ से लाइट आदि से सजाया जाता हैं. इस दिन मस्जिदों को भी खूब सजाया जाता है और सभी इस दिन मस्जिद में जाकर नमाज अता करते हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…