नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में कल देर रात चांद देखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आज ईद का त्यौहार मना रहे हैं। कल रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन था। आज सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की और अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं […]
नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में कल देर रात चांद देखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आज ईद का त्यौहार मना रहे हैं। कल रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन था। आज सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की और अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं की. इस बीच तमाम राजनीतिक दलों के नेता देशवासियों को ईद की बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद उल फितर की हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा। मैं सभी देशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य और संबंधों की प्रार्थना करता हूं. वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करें और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को ईद की बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह त्योहार देशवासियों से करुणा और मानवता की भावनाओं को आगे बढ़ाएं। वही फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि ईद का त्यौहार मंगलवार 3 मई को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सोमवार को तीसरा रोजा होगा और सवाल की 1 तारीख मंगलवार को होगी। शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है.
Eid Mubarak! May this auspicious festival usher in the spirit of love, and unite us all in the bond of brotherhood and harmony. pic.twitter.com/MEJ8GDKSm3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर दी ईद की बधाई दी. इसके साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है।
कल पूरे देश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आप सभी को ईद मुबारक़।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2022
ईद-उल-फितर की मुबारकबाद। इस मौके पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से आह्वान है कि वे प्रदेश की खुशहाली, सौहार्द, सद्भावना एवं अमन चैन की दुआ करें। हम सभी भाईचारे की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए तथा सामाजिक सद्भाव को और मजबूत करते हुए एक-दूसरे की मदद करें। #EidMubarak pic.twitter.com/TLZjmIMk4B
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 2, 2022
आज ईद का त्यौहार मनाने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगो ने 30 दिनों तक रोजे रखे थे और अल्लाह से सुख, शांति, समृद्धि की दुवा मांगी थी.