देश-प्रदेश

Eid Al Adha Bakrid 2019: लखनऊ के बकरा मंडी में कुर्बानी के लिए तैयार हो रहा तीस लाख का बकरा, पढ़ें किस मंडी में क्या रही सबसे ऊंची बोली

नई दिल्ली. Eid Al Adha Bakrid 2019: बकरीद के मुबारक त्योहार को लेकर देश के अलग-अलग शहरो में स्थित बकरा मंडियां सज चुकी है. भारत में बकरीद का मुबारक त्योहार सोमवार को 12 अगस्त 2019 को मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है. यह मुबारक त्योहार रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों बाद मनाया जाता है. बकरीद का यह मुबारक त्योहार कुर्बानी पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. देशभर की बड़ी बकरा मंडियों में से एक लखनऊ, गोरखपुर, भोपाल, देहरादून और वाराणसी की मंडियां बकरीद से पहले सच गई हैं.

देशभर में सजी बकरा मंडियां-

लखनऊ बकरा मंडी- बकरीद के मुबारक त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बकरा मंडी सज चुकी है. इस मंडी में सबसे ज्यादा चर्चा सुल्तान नाम के बकरे की है, जिसकी कीमत 30 लाख 786 रुपये है. सुल्तान नाम के इस बकरे की खासियत यह है कि उसके एक कान पर अल्लाह और दूसरे पर मोहम्मज लिखा हुआ है. सुल्तान को बेचने के लिए लखनऊ बकरा मंडी पहुंचे आसिम ने बताया की पहले उसके बकरे की बोली 24 लाख रुपये लग चुकी है, लेकिन वह इसे 30 लाख 786 से एक रुपये कम पर नहीं बेचेंगे. सुल्तान नाम के इस बकरे की खासियत बताते हुए आसिम कहते हैं कि उसे ऐसी में रहना पसंद है. ढाई साल के सुल्तान का वजन करीब 65 किलोग्राम है.

लखनऊ की दुबगा बकरा मंडी कमेटी के मुताबिक जहां एक तरफ 10, 20 और 50 हजार के बकरे हैं. वहीं दसूरी तरफ 30 लाख से भी अभी अधिक तक के बकरे भी कुर्बानी के लिए सजे हुए हैं. आसिम ने बताया कि सुल्तान किसी का जूठा नहीं खाता. वह हमारे परिवार के सदस्य की तरह है. लखनऊ के साथ-साथ देश की दसूरी बकरा मंडियां भी बकरीद के इस मुबारक त्योहार में गुलजार है.

गोरखपुर बकरा मंडी- बकरीद के मुबारक पर्व के मौके पर गोरखपुर जिले की बकरा मंडी में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दरअसल मंडी में बेचने के लिए लाए गए बकरों में एक बकरा ऐसा है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये के ऊपर चली गई है. 22 महीने के इस सजे सजाए बकरे का नाम सलमान है, जो पूरे बाजार में खरीददारों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सलमान नाम के इस बकरे की खासियत यह है कि इसके गर्दन के नीचे कुदरती के तौर पर अरबी में अल्लाह लिखा हुआ है. इस वजह से इसकी कीमत पांच लाख रुपये लगाई गई है. गोरखपुर मंडी का यह सबसे महंगा बकरा है. अभी तक इसको खरीदने के लिए अधिक्तम दो लाख पचहत्तर हजार रुपये की कीमत लगाई गई है. इस बकरे का वजन 60 किलो है.

भोपाल बकरा मंडी- बकरीद में कुर्बानी के लिए मुस्लिम लोग हजारों की संख्या में भोपाल बकरा मंडी में बकरे खरीद रहे हैं. भोपाल बकरा मंडी में किंग ऑफ इंडिया नाम का 171 किलो का का बकरा 8.5 लाख रुपये में बेचा गया है. बताया जा रहा है कि यह भारत का सबसे वजनी 171 किलो है, इसलिए उसको किंग ऑफ इंडिया 2019 का नाम दिया गया है. वजन के कारण इस बकरे का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने का प्रस्ताव भेजा गया है.

देहरादून बकरा मंडी- देहरादून आईएसबीटी से कुछ दूरी पर स्थिति बकर मंडी में इन दिनों अल्लाहरक्खा बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसे खरीदने कई लोग आ चुके है और दो लाख रुपये तक कीमत लगा चुके है. इसका वजन 95 किलो है और यह रोजाना 2 किलो दूध, आधा किलो चने की दाल और 4 अंडो के साथ चारा खाता है. इसके अलाव देहरादून के आजादनगर में रहने वाले आमिर हसन के घर पर एक खास बकरे को देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है, इसकी वजह बकरे की एक कीमत है. आमिर ने इस बकरे की कीमत ढाई करोड़ रुपये लगाई है.

वाराणसी बकरा मंडी- वाराणसी की बकरा मंडी में तोतापरी नस्ल के बकरे 90 हजार रुपए में बेचे जा रहे हैं. यहां देसी बकरे की कीमत चार हजार से 30 हजारक रुपये तक हैं. इस मंडी में बकरे 10 से 20 हजार रुपये की कीमत पर बेचे जा रहे हैं.

Happy Eid Mubarak 2019 Shayari in Hindi: बकरीद 2019 पर इन शायरी फोटो मेसेज भेजकर अपनों को कहें ईद उल अजहा मुबारक

Happy Eid Mubarak 2019 Shayari in Hindi: बकरीद 2019 पर इन शायरी फोटो मेसेज भेजकर अपनों को कहें ईद उल अजहा मुबारक

Aanchal Pandey

Recent Posts

WhatsApp पर भी आसानी से कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, जानें लें सेटिंग्स

कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…

24 minutes ago

इस सब्जी को खाते ही शरीर में आएगा एनर्जी का पावरहाउस, कम हो जाएगा खौफनाक बीमारियों का खतरा

नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…

45 minutes ago

नीतीश कुमार का कटा चालान, सुशासन बाबू बोले- हम तो घर के ही आदमी है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…

55 minutes ago

नीतीश कुमार कर सकते हैं ऐलान, हटने जा रही है शराबबंदी, चुनाव जीतने के लिए फेंका पासा?

ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…

58 minutes ago

BB 18: रजत दलाल गुस्से से हुए आग बबूला, तोड़ दी इसकी टांगे

रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…

60 minutes ago

CM पद के दावेदार तावड़े को बीजेपी नेताओं ने ही जाल में फंसाया! अब फडणवीस का रास्ता साफ…

चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…

1 hour ago