नई दिल्ली: भारत में कल यानी बुधवार को ईद-उल-फितर का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. आज चांद नहीं दिखाई देने के बाद अब यह साफ हो गया है कि ईद का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा. जामा मस्जिद के शाही इमाम ने इसका औपचारिक ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब 11 अप्रैल यानी गुरुवार […]
नई दिल्ली: भारत में कल यानी बुधवार को ईद-उल-फितर का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. आज चांद नहीं दिखाई देने के बाद अब यह साफ हो गया है कि ईद का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा. जामा मस्जिद के शाही इमाम ने इसका औपचारिक ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब 11 अप्रैल यानी गुरुवार को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया यानी आईसीआई के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि 9 अप्रैल को लखनऊ में चांद नहीं दिखा. साथ ही भारत के किसी अन्य हिस्से में भी चंद्रमा देखे जाने की जानकारी नहीं आई. जिसके बाद यह घोषणा की गई है कि 30वां रोज़ा कल यानी 10 अप्रैल को है. इसके बाद 11 अप्रैल को पूरे देश में ईद-उल-फितर मनाया जायेगा.
बता दे कि कुछ स्कूलों में पहले से ही 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी का ऐलान किया गया था. देश के कई राज्यों में सरकारी छुट्टी 10 और 11 अप्रैल को है. कई बैंकों में भी इसी दिन छुट्टी दी गई है. हालांकि देश में ईद कब मनाई जाएगी इसका फैसला जामा मस्जिद के शाही इमाम करते हैं. 9 अप्रैल को चांद नहीं दिखने पर उन्होंने भी ऐलान कर दिया कि ईद 11 अप्रैल को मनाई जायेगी.