Advertisement

फ्लाइट्स पर बिगड़ते मौसम का असर, दिल्ली की ओर आने वाली 5 उड़ानें डायवर्ट

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम अचानक करवट ले रहा है. इसका असर हवाई यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है जहां सोमवार को कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है. दिल्ली की और आने वाली 10 उड़ानों को बदलते मौसम की वजह से डाइवर्ट किया […]

Advertisement
फ्लाइट्स पर बिगड़ते मौसम का असर, दिल्ली की ओर आने वाली 5 उड़ानें डायवर्ट
  • March 20, 2023 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम अचानक करवट ले रहा है. इसका असर हवाई यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है जहां सोमवार को कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है. दिल्ली की और आने वाली 10 उड़ानों को बदलते मौसम की वजह से डाइवर्ट किया गया है. इनमें से तीन विमानों को लखनऊ और सात विमानों को जयपुर की ओर डाइवर्ट किया गया है.

उत्तर भारत में प्रीमॉन्सून की दस्तक

बता दें, इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके प्री मॉनसून देख रहे हैं. इस दौरान कई राज्यों में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो सोमवार (20 मार्च) को भी बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कई इलाके में इसी तरह आने वाले दो दिन भी बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा ओलावृष्टि की भी संभावना होगी.

जानें यूपी-बिहार का मौसम

आने वाले दो दिन भी बिहार समेत उत्तर प्रदेश के लिए काफी सुहावने होने वाले हैं. मौसम विभाग की मानें तो 23 मार्च तक उत्तर प्रदेश की जनता हवा और नमी को महसूस करेगी. अनुमान है की इस दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा बिहार की बात करें तो सोमवार को भी राज्य में झमाझम बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों से राज्य में बेरुखी सुबह देखने को मिल रही थी ऐसे में प्रदेश में मौसम काफी सुहावना हो गया है. पटना के अलावा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, आरा और गया में भी जोरदार बारिश हुई है.

 

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्से शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी हिमालय और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी हलकी गरज के साथ बारिश देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement