नई दिल्ली. बिपरजॉय महातूफान लगातार आगे बढ़ रहा है. इसका असर गुजरात के मांडवी में अब दिखने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि आज देर शाम तक तूफान कच्छ में पहुंचेगा.
बिपरजॉय नामक चक्रवाती तूफान आज 15 जून भारतीय तटों से टकराने वाला है. तूफान के भारी तबाही मचाने के बीच देश के 8 राज्यों को अलर्ट किया गया है. इस तूफान को लेकर नेवी, एयफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. वहीं इसके अलावा 74,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
बिपरजॉय चक्रवात तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली है. आईएमडी के अनुसार गुजरात के राजकोट, पोरबंदर, जामनगर और द्वारका में चक्रवात अधिक तबाही मचा सकता है. इस चक्रवात का गुजरात के पड़ोसी राज्य पर भी असर पड़ेगा. राजस्थान और महाराष्ट्र में भी इसका असर देखने को मिलेगा.
चक्रवात बिपरजॉय कुछ ही देर में गुजरात के तटीय इलाके से टकराने वाला है. बताया जा रहा है कि चक्रवात अभी भी 160 किलोमीटर दूर है. ये दूरी यूपी के अलीगढ़ से दिल्ली दूरी के बराबर है. NDRF के टीमें इस चक्रवात को लेकर अलर्ट मोड पर है.
जानकारी के अनुसार बिपरजॉय की वजह से 75 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही हॉस्पिटल्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है जिससे आपात स्थिति में मदद ली जा सके. भारतीय तट रक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के महानिरीक्षक एके हरबोला ने बताया कि हमने कोस्ट गार्ड में 4 विशेष डोर्नियर और 3 हेलीकॉप्टर भी रखे हैं. 15 जहाजों और 7 विमानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अगर जरूरत पड़ी तो दमन में स्टेशन पर उन्हें तैनात किया जाएगा. उम्मीद है कि शाम 6 से 8 बजे के बीच लैंडफॉल होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…