Biparjoy Cyclone: मांडवी में नजर आने लगा तूफान का असर, देर शाम कच्छ पहुंचेगा

नई दिल्ली. बिपरजॉय महातूफान लगातार आगे बढ़ रहा है. इसका असर गुजरात के मांडवी में अब दिखने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि आज देर शाम तक तूफान कच्छ में पहुंचेगा.

कई सुरक्षा एजेंसियां तैनात

बिपरजॉय नामक चक्रवाती तूफान आज 15 जून भारतीय तटों से टकराने वाला है. तूफान के भारी तबाही मचाने के बीच देश के 8 राज्यों को अलर्ट किया गया है. इस तूफान को लेकर नेवी, एयफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. वहीं इसके अलावा 74,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

राजस्थान, महाराष्ट्र पर भी दिखेगा असर

बिपरजॉय चक्रवात तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली है. आईएमडी के अनुसार गुजरात के राजकोट, पोरबंदर, जामनगर और द्वारका में चक्रवात अधिक तबाही मचा सकता है. इस चक्रवात का गुजरात के पड़ोसी राज्य पर भी असर पड़ेगा. राजस्थान और महाराष्ट्र में भी इसका असर देखने को मिलेगा.

अलर्ट मोड पर NDRF की टीम

चक्रवात बिपरजॉय कुछ ही देर में गुजरात के तटीय इलाके से टकराने वाला है. बताया जा रहा है कि चक्रवात अभी भी 160 किलोमीटर दूर है. ये दूरी यूपी के अलीगढ़ से दिल्ली दूरी के बराबर है. NDRF के टीमें इस चक्रवात को लेकर अलर्ट मोड पर है.

75 ट्रेनों को किया गया रद्द

जानकारी के अनुसार बिपरजॉय की वजह से 75 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही हॉस्पिटल्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है जिससे आपात स्थिति में मदद ली जा सके. भारतीय तट रक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के महानिरीक्षक एके हरबोला ने बताया कि हमने कोस्ट गार्ड में 4 विशेष डोर्नियर और 3 हेलीकॉप्टर भी रखे हैं. 15 जहाजों और 7 विमानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अगर जरूरत पड़ी तो दमन में स्टेशन पर उन्हें तैनात किया जाएगा. उम्मीद है कि शाम 6 से 8 बजे के बीच लैंडफॉल होगा.

Tags

current statuscyclone biporjoycyclone biporjoy in mumbaicyclone biporjoy livecyclone biporjoy locationcyclone biporjoy mapcyclone biporjoy newscyclone biporjoy statuscyclone biporjoy trajectoryIMD Tracker
विज्ञापन