नई दिल्ली: NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान अदालत ने कहा कि वो काउंसलिंग पर रोक नही लगाएगी, लेकिन ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना पड़ेगा. वहीं, इस नई परीक्षा का रिजल्ट 30 जून से पहले जारी होगा. इस बीच NEET एग्जाम में हुई गड़बड़ियों पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी बयान सामने आया है. प्रधान ने कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है. जो भी दोषी होगा, उसे सख्त सजा मिलेगी.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, वो 23 जून को दोबारा परीक्षा दे सकते हैं. दोबारा परीक्षा को लेकर आज नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. रिजल्ट भी 30 जून से पहले आ जाएंगे, ताकि जुलाई में होनी वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो और सभी बच्चों की काउंसलिंग एक साथ हो जाएगी.
बता दें कि देशभर में 5 मई को NEET की परीक्षा हुई थी. परीक्षा कराने वाली NTA ने 4 जून को रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट जारी होते ही हंगामा खड़ा हो गया क्योंकि 67 बच्चों को 720 में 720 नंबर मिले थे. वहीं 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. ग्रेस मार्क्स 100 से 150 नंबर तक दिया गया. इस वजह से जो बच्चे मेरिट लिस्ट में नहीं थे वो भी आ गए. इससे जो मेरिट वाले बच्चे थे, उनका सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना मुश्किल हो गया.
NEET UG Scam: फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे बोले- NTA ने खुद माना दिए थे ग्रेस मार्क्स
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…