नई दिल्ली। शिक्षा विभाग(Education Department) की ओर से स्कूलों के लिए नया नियम जारी कर दिया गया है। दरअसल, परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से हर महीने अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाने का आदेश दिया गया है। इस दौरान, निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी अभिभावकों से नियमित संवाद […]
नई दिल्ली। शिक्षा विभाग(Education Department) की ओर से स्कूलों के लिए नया नियम जारी कर दिया गया है। दरअसल, परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से हर महीने अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाने का आदेश दिया गया है। इस दौरान, निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी अभिभावकों से नियमित संवाद पर जोर दिया जा रहा है।
ऐसे में कक्षा में विद्यार्थियों की पढ़ाई और अनुशासन की क्या स्थिति है? बच्चे प्रतिदिन गृहकार्य कर रहे हैं या नहीं? नियमित स्कूल आ रहा है या नहीं आदि चीज़ों पर अध्यापक, अभिभावकों से चर्चा करेंगे। वहीं यूनिफार्म, जूता व मोजा इत्यादि के लिए अभिभावकों के खाते में भेजे गए 1,200 रुपये की धनराशि का भी उनसे उपयोग कराया जाएगा।
दरअसल, स्कूल शिक्षा महानिदेशालय(Education Department) की तरफ से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को ये निर्देश दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूलों में हर महीने अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) के आयोजन की मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक होने से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी मौके पर होगा। इस दौरान, जो विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर हैं उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही वह घर पर भी हर दिन पढ़ाई करें और फुल यूनिफार्म में ही विद्यालय आएं, इसे सख्ती से लागू कराया जाएगा।
वहीं कुछ अभिभावक ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी यूनीफार्म नहीं खरीदी है। नियमित पीटीएम के अंतर्गत उन पर इसका दबाव बनाया जाएगा कि वह सरकार की ओर से दी गई धनराशि का सदुपयोग करें। हालांकि, इसके लिए अभिभावकों को बार-बार विद्यालय बुलाया जाता है पर वह नहीं आते। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस सप्ताह प्रायोगिक तौर पर एक पीटीएम विद्यालयों में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल