नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने एलान किया कि अगले साल यानि साल 2023 से बोर्ड के पेपर एक बार ही आयोजित किए जायेंगे। इस साल कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित करने का फैसला लिया था और इसी के तहत अब CBSE […]
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने एलान किया कि अगले साल यानि साल 2023 से बोर्ड के पेपर एक बार ही आयोजित किए जायेंगे। इस साल कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित करने का फैसला लिया था और इसी के तहत अब CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही हैं. देशभर में कोरोना वायरस के चलते सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओ को 2 टर्म में आयोजित करने का फैसला इसलिए लिया था, ताकि यदि कोई छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके तो उसके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट हो सके और छात्र का भविष्य भी खराब न हो.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पहला टर्म दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था. नई एजुकेशन पॉलिसी को अम्ल में आने के लिए बोर्ड कई नए फैसले लेने वाला है. बोर्ड के अधिकारीयों का कहना है कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा था कि अब से हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में होगी.
CBSE ने अभी अपने फैसले पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल 2023 से परीक्षाएं दो टर्म में होने के बजाय एक ही बार होंगी. एक बार फिर वही पुराना एग्जाम पैटर्न सीबीएसई लागू करने जा रही है. बता दें, पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो गई थीं.