नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय आज लगातार तीसरे दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। इसके विरोध में पूरी कांग्रेस दिल्ली की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अब इस मामले को लेकर बीजेपी की तरफ से जवाब दिया गया है. बीजेपी ने कहा है कि, जिस पार्टी के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों ने सरकार में रहते हुए खुद को ही भारत रत्न दे दिया वो आज हम पर आरोप लगा रही है.
बता दें कि बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, कांग्रेस 70 साल में लगातार छोटी होती चली गई. पहले पार्टी की संपत्ति को अपने नाम किया और अब पार्टी कार्यालय को ही उपद्रव का केंद्र बना दिया है. ये कांग्रेस के चरित्र को उजागर करता है. कांग्रेस पार्टी हिंसा की आड़ में भ्रष्टाचार का छिपाने की कोशिश कर रही है. गांधी जी के दौर से सोनिया गांधी के दौर में आते-आते कांग्रेस कितनी छोटी और बौनी होती जा रही है. ये दिख रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं. राहुल सिर्फ एक सांसद हैं और कोई वरिष्ठ सांसद भी नहीं हैं. जबकि उनसे ज्यादा सीनियर सांसद पार्टी में मौजूद हैं. कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन ये बताता है कि कांग्रेस केवल एक परिवार की पार्टी है. नहीं तो राहुल गांधी के लिए सभी मुख्यमंत्रियों का तीन दिन तक दिल्ली में आकर प्रदर्शन करने का दूसरा कारण क्या है ये कांग्रेस बता ही नहीं सकती है.
बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि, सरकारी एजेंसियों को काम करने से रोकने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ये सब जो हो रहा है उससे साफ दिख रहा है कि अगर तीन दिन से ये जमावड़ा हुआ था उसका वास्तविक मतलब क्या था. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि, हम ये पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्य सरकारों का कार्य छोड़कर विगत तीन दिनों से दिल्ली में क्या कर रहे हैं? क्या ये उन राज्य सरकारों में जिन्होंने कांग्रेस को लोकतांत्रिक तरीके से चुना था, उनके साथ ये धोखा नहीं है?
बता दें कि आगे बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, ये प्रकरण भारत के इतिहास का अद्भुद उदाहरण है. ये विषय यूपीए शासनकाल में शुरू हुआ और जो जमानत लेनी पड़ी वो न्यायालय के आदेश पर लेनी पड़ी थी. पहली बार ऐसा हो रहा है कि करप्शन को छिपाने के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है. कांग्रेस का चरित्र अब साफ दिखाई दे रहा है कि ये पार्टी नहीं परिवार हो गई है. इसलिए ये चिंता का विषय भारत की जनता के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए भी है. इस सबसे ये साफ होता है कि सबसे ऊपर पार्टी का जलवा है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. राहुल से करीब 22 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है. जिसमें उनसे एजेंसी ने कई सवाल किए. राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी इसी मामले को लेकर नोटिस जारी किया गया है.
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…