Advertisement

करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, दफ्तर से निकले तेजस्वी यादव

पटना : जमीन के बदले रेलवे की नौकरी घोटाला इस वक़्त खबरों में बना हुआ है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज है। इस मामले में पूछताछ के लिए ED ने तेजस्वी यादव को अपने दफ्तर बुलाया था। अब ताज़ा खबर के मुताबिक, तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 9 घंटों […]

Advertisement
करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, दफ्तर से निकले तेजस्वी यादव
  • April 11, 2023 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : जमीन के बदले रेलवे की नौकरी घोटाला इस वक़्त खबरों में बना हुआ है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज है। इस मामले में पूछताछ के लिए ED ने तेजस्वी यादव को अपने दफ्तर बुलाया था। अब ताज़ा खबर के मुताबिक, तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 9 घंटों तक पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद अब तेजस्वी यादव ED के दफ्तर से बाहर निकल चुके हैं।

➨ दिल्ली के लिए निकले थे तेजस्वी यादव

 

आपको बता दें कि कुछ समय पहले CBI ने भी डिप्टी CM को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। इसके बाद ED ने भी तेजस्वी यादव को दिल्ली बुलाया था। इसी सिलसिले में बीती शाम तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए निकल गए थे। दिल्ली जाते समय उन्होंने हवाईअड्डे पर पत्रकारों से भी बात की थी। हवाईअड्डे पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस प्रकार की अशांति से बिहार बदनाम हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नालंदा और सासाराम में अशांति से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं और एक्शन लिया जा रहा है।

 

➨ भाजपा सिर्फ बयानबाज़ी करती है

 

बता दें, इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु के मजदूरों के खिलाफ हिंसा, सासाराम और नालंदा हिंसा को फ़र्ज़ी तरीके से दर्शाया गया। इन सब बातों का पर्दाफाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ बयानबाजी करना जानते हैं। ऐस एमए जानबूझकर बिहार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement