Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Editor’s Guild Suspends MJ Akbar Tarun Tejpal: यौन उत्पीड़न मामले में एडिटर्स गिल्ड ने एमजे अकबर और तरुण तेजपाल को किया निलंबित

Editor’s Guild Suspends MJ Akbar Tarun Tejpal: यौन उत्पीड़न मामले में एडिटर्स गिल्ड ने एमजे अकबर और तरुण तेजपाल को किया निलंबित

Editor's Guild Suspends MJ Akbar Tarun Tejpal: यौन उत्पीड़न के आरोपों को देखते हुए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को एडिटर्स गिल्ड की सदस्यता से निलंबित कर दिया है. गिल्ड ने ये फैसला कार्यकारी समिति के अधिकतर सदस्यों द्वारा दोनों की सदस्यता निलंबित करने के सुझाव के बाद लिया.

Advertisement
Tarun-Tejpal-MJ-Akbar
  • December 13, 2018 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बुधवार को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की सदस्यता निलंबित कर दी है. गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘गिल्ड ने कार्यकारी समिति से यौन उत्पीड़न मामले में विचार मांगे थे. उनसे पूछा गया था क्या वर्तमान में निष्क्रिय सदस्य एम जे अकबर, पूर्व अध्यक्षों में से एक तरुण तेजपाल तथा वरिष्ठ पत्रकार गौतम अधिकारी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए?

इस पर कार्यकारी समिति के ज्यादातर सदस्यों ने एमजे अकबर और तरुण तेजपाल को निलंबित करने का सुझाव दिया.’ कार्यकारी समिति के सुझाव के बाद गिल्ड के पदाधिकारियों ने इस पर चर्चा की. सभी ने इसके बाद सहमति जताते हुए एम जे अकबर और तरुण तेजपाल की सदस्यता निलंबित कर दी. वहीं पदाधिकारियों ने फैसला लिया कि गौतम अधिकारी की सदस्यता पर किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले उनसे जवाब मांगा जाएगा.

बता दें कि एमजे अकबर ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अक्टूबर महीने में दिल्ली की एक अदालत में अपना बयान दर्ज करवाया था. उन्होंने कहा था कि वो निर्दोष हैं. प्रिया रमानी उनके नाम को खराब करने के लिए झूठे और आधारहीन आरोप लगा रही है. इन झूठे आरोपों से वो आहत हैं जो कथित तौर पर 20 साल पुराने हैं और इस कारण वो अपने केंद्र मंत्री पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘आम लोगों, मेरे करीबी लोगों की नजरों में मेरी साख गिरी है. मेरे द्वारा कही गईं सारी बाते सत्य हैं और मुझ पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं.’

High Court Judge on Narendra Modi and Islamic Country: मेघालय हाई कोर्ट के जज बोले- सिर्फ नरेंद्र मोदी ही देश को इस्लामिक राष्ट्र बनने से रोक सकते हैं

Zomato delivery boy Video: जोमैटो डिलीवरी बॉय ने पैकेट खोलकर खाया कस्टमर का खाना, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने नौकरी से निकाला

Tags

Advertisement