Advertisement

खुशखबरी! सस्ते होने वाला है खाने का तेल, सरकार ने कहा- तुरंत 15 रुपये सस्ता करें

नई दिल्ली, आम आदमी को खाने के तेल की बढ़ती कीमतों से बहुत जल्द राहत मिलने वाली है, केंद्र की मोदी सरकार ने एडिबल ऑयल एसोसिएशन को जल्द से जल्द तेल की कीमत कम करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा है कि तेल कंपनियां खाने के तेल के दामों में तत्काल प्रभाव से […]

Advertisement
खुशखबरी! सस्ते होने वाला है खाने का तेल, सरकार ने कहा- तुरंत 15 रुपये सस्ता करें
  • July 8, 2022 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, आम आदमी को खाने के तेल की बढ़ती कीमतों से बहुत जल्द राहत मिलने वाली है, केंद्र की मोदी सरकार ने एडिबल ऑयल एसोसिएशन को जल्द से जल्द तेल की कीमत कम करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा है कि तेल कंपनियां खाने के तेल के दामों में तत्काल प्रभाव से 15 रुपये प्रति लीटर कमी करें, बता दें कि केंद्र सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में खाद्य तेल निर्माताओं और रिफाइनर डीलर्स को दी जा रही कीमतों में कटौती करने को कहा था ताकि आम लोगों को इस महंगाई में थोड़ी राहत मिल सके.

बता दें कि इससे पहले 6 जुलाई को एडिबल ऑयल कंपनियों के साथ सरकार की एक बैठक हुई थी, जिसमें फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूटर डिपार्टमेंट ने तेल कंपनियों से तत्काल प्रभाव से खाने के तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य यानी एमआरपी में 15 रुपये की कमी करने को कहा था.

मंत्रालय ने क्या कहा ?

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि “यह बताया गया था कि जब भी निर्माताओं/रिफाइनर द्वारा डिस्ट्रिब्यूटर्स को दी जाने वाली कीमत में कमी की जाती है, तो इंडस्ट्री द्वारा ग्राहकों को लाभ दिया जाना चाहिए और इसके लिए विभाग को नियमित आधार पर सूचित किया जा सकता है.”

14 रुपये तक कम हुई धारा ब्रांड तेल की कीमत

गौरतलब है, सरकार के आदेश के बाद हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी ने सोयाबीन और चावल भूसी तेल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने का ऐलान किया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद उपभोक्ताओं को तेल कीमतों में आई गिरावट का लाभ देते हुए हमने धारा सोयाबीन तेल और धारा राइसब्रान (चावल भूसी) तेल के एमआरपी को 14 रुपये प्रति लीटर तक कम करने का फैसला किया है, नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में आ जाएंगे.’’

 

Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला

 

Advertisement