खाने का तेल हुआ सस्ता, जानिए क्या है नया दाम

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से खाने के तेल के दामों में जैसे आग लगी हुई थी जिससे आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ रहा था लेकिन अब एक बार फिर तेल की कीमत में गिरावट हुई है. बढ़ते तेल के दामों ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी थी लेकिन अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. आइये जानते हैं क्या है दाम.

10 रुपये प्रति लीटर कम हुए दाम

महंगाई के समय में आम जनता की पॉकेट को बड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ समय से तेल की कीमतें आम आदमी को रुला रही हैं. बता दें कि तेल की कीमत में फिर एक बार फिर कटौती हो रही है. हाल ही में अडानी-विल्मर ने तेल की कीमतें 10 रुपये प्रति लीटर तक कम कर दी हैं. इतना ही नहीं ख़बरों की मानें तो खाने के तेल की कीमत और भी गिर सकती हैं.

इतना घटा दाम

1 लीटर फाॅर्चयून रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल की कीमत अब 220 रुपये प्रति लीटर से घटकर 210 रुपये कर दी गई है और 1 लीटर के सरसों तेल की कीमत भी अब 205 रुपये की जगह 195 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा Gemini Edible and Fats ने भी 1 लीटर वाले सनफ्लावर तेल के पैकेट पर 15 रुपये की गिरावट कर दी है. कहा जा रहा है कि कंपनी आगे भी कीमतों में गिरावट कर सकती है.

आगे भी गिरेंगे दाम

जानकारी के मुताबिक भारत सरकार इंडोनेशिया को गेंहू एक्सपोर्ट करने जा रही है. जिसके बदले वहां से पाम ऑयल इम्पोर्ट होगा. हालांकि, सरकार की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में तेल की कीमत में सस्ती हो सकती है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

business news in hindiedible oil pricesEdible Oil Prices downhindi newsOil Prices down oil price came down
विज्ञापन