नई दिल्ली: IAS अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शादाब खान और प्रवीण चौधरी नाम के दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है और जांच के दायरे में आने वाले कई पहलुओं पर ईडी की गंभीरता से जांच कर रही है और नजर बनाए हुए है।
जानकरी के मुताबिक, दिल्ली के आनंद निकेतन इलाके में प्रवीण चौधरी के नाम पर एक फ्लैट है, जिसकी कीमत करीब 9.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस फ्लैट में आईएएस अधिकारी संजीव हंस के रहने की बात सामने आई है, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ गई है। इसके साथ ही ईडी को साउथ दिल्ली के यूसुफ सराय में भी प्रवीण चौधरी से संबंधित एक और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं, जो मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच को और पुख्ता कर रहे हैं।
पूर्व विधायक गुलाब यादव, शादाब खान और प्रवीण चौधरी की गिरफ्तारी को ईडी की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इन तीनों आरोपियों को ईडी की टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना ले जाने की तैयारी कर रही है। ईडी के चार अधिकारी दिल्ली की कोर्ट से आवश्यक अनुमति लेकर आज शाम तक इन तीनों आरोपियों को पटना रवाना करेंगे।
बता दें, यह मामला धन शोधन अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है और इसमें कई प्रमुख नामों के होने के संकेत मिल रहे हैं। ईडी की जांच से यह साफ हो रहा है कि इस घोटाले में कई राजनेता और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो सकते हैं। वहीं जांच एजेंसी अब इन सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी, जिससे धन के पीछे का सोर्स, प्रॉपर्टी खरीदी और बाकी पहलुओं का भी खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: खाने में थूकने वालों पर 1 लाख का जुर्माना, धामी सरकार का बड़ा ऐलान
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…