Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ED ने लालू के परिवार पर कसा शिकांजा, बेटी को पूछताछ के लिए बुलाया

ED ने लालू के परिवार पर कसा शिकांजा, बेटी को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली : लालू यादव के परिवार कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जमीन के बदले नौकरी घोटाले में उनके परिवार से जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है. इस मामले में लालू यादव की एक और बेटी जांच एजेंसी की रडार पर आ गई है. कुछ दिन पहले लालू यादव […]

Advertisement
ईडी
  • April 12, 2023 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : लालू यादव के परिवार कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जमीन के बदले नौकरी घोटाले में उनके परिवार से जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है. इस मामले में लालू यादव की एक और बेटी जांच एजेंसी की रडार पर आ गई है. कुछ दिन पहले लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी. ईडी ने लालू यादव की छोटी बेटी रागिणी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. रागिणी यादव के भी जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ED ने रागिणी से की पूछताछ

12 अप्रैल को ईडी ने लालू यादव की बेटी को पूछताछ के लिए बुलाया था. रागिणी यादव अपने पति के साथ ईडी मुख्यालय पहुंची थी. उनके पति ने राहुल यादव ने रागिणी यादव को ईडी के मुख्यालय के गेट पर छोड़कर वे फिर वहां से चले गए. इस मामले में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती से ईडी ने पूछताछ कर ली है.

तेजस्वी यादव से हुई थी पूछताछ

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से कुछ दिन पहले इसी मामले में ईडी ने करीब 8 घंटे से अधिक पूछताछ की थी. ईडी लगातार इनके परिवार से पूछताछ कर रहा है.

लालू यादव की चौथी बेटी रागिणी यादव से आज ईडी ने पूछताछ की. रागिणी यादव की शादी 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुई थी. राहुल यादव ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे.

नीतीश से मिलने पहुंचे तेजस्वी

इधर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा रागिनी यादव से पूछताछ हो रही है. उधर आज तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के संग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकेतों की राजनीति के खिलाड़ी माने जाते हैं. बुधवार को नीतीश कुमार सबसे पहले डिप्टी सीएम से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान देखा गया कि नीतीश तेजस्वी की बेटी को गोद में लेकर खिलाते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने बीती रात लालू यादव से भी मुलाकात की थी. तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर गए. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी भी दिखे थे.

 

Advertisement