नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। ईडी की टीम फिलहाल उनके घर पर छापेमारी कर रही है। आप सांसद ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले इसी साल मई के महीने में भी […]
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। ईडी की टीम फिलहाल उनके घर पर छापेमारी कर रही है। आप सांसद ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले इसी साल मई के महीने में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापा मारा था। उस वक्त उनके सहयोगियों के घरों और दफ्तरों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया था।
ईडी और सीबीआई को संजय सिंह लगातार घेरते रहे हैं। संजय सिंह का कहना रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि आप सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर चल रही छापेमारी दिल्ली शराब नीति केस में हो रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान न तो संजय सिंह की ओर से आया है और न ही आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर कुछ कहा है।