ED Summons Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले कुछ दिनों से पूछताछ कर रहा है. मंगलवार को इस पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश नहीं हुए क्योंकि वो फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हैं. इसी के बाद ईडी ने उन्हें समन भेजा है और बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने के आदेश दिए हैं.
जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहा है. हालांकि मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इस बारे में जानकारी देते हुए उनके वकील केटीएस तुलसी ने बताया कि, ‘रॉबर्ट वाड्रा आज (मंगलवार) को सुनवाई के लिए पेश नहीं हो सके जिसके लिए उन्हें ईडी ने समन भेजा है. रॉबर्ट वाड्रा सोमवार रात से फूड पॉइजनिंग से पीड़ित थे जिस कारण उन्हें डायरिया हो गया है.’ ईडी ने अब उन्हें समन भेजकर बुधवार को पेश होने के लिए कहा है.
ईडी रॉबर्ट वाड्रा से लंदन में स्थित संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है. इसके लिए मंगलवार सुबह उन्हें 10.30 बजे ईडी के सामने पेश होना था. हालांकि वो मंगलवार को ईडी के सामने नहीं पहुंचे जिसके बाद ईडी ने उन्हें समन भेजा. बता दें कि ईडी इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा से कई दिनों से पूछताछ कर रही है. फरवरी के शुरुआती हफ्ते में तीन दिन में 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की गई थी. केवल लंदन स्थित संपत्ति ही नहीं बल्कि रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर और बिकानेर जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की जा चुकी है.
रॉबर्ट वाड्रा ने फरवरी की शुरुआत में ईडी की पूछताछ शुरू होने से पहले कहा था कि जब भी मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया मैंने जांच एजेंसियों का सहयोग किया है चाहे मैं देश के किसी भी हिस्से में रहा हूं. मैनें हर तरह से नियमों का पालन किया. मुझसे बाकि लोगों के मुकाबले राजनीतिक साजिश के तहत ज्यादा पूछताछ की जा रही है.