नई दिल्ली. सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाड्रा को जमीन सौदे मामले में समन भेजा है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें किस मामले में ईडी ने समन भेजा है. इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि वाड्रा की जमीन जिस कंपनी ने खरीदी थी, उसे लोन देने वाली फर्म को टैक्स पैनल से राहत मिली है. 500 करोड़ रुपये की आय पर यह राहत दी गई है. राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा के लिए वोटिंग से ठीक पहले ईडी की तरफ से राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को समन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुटकी ली है और कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष इस पर जवाब दें.
इस पर सख्त रुख अपनाते हुए ईडी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर शिकंजा कसा है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जिन अधिकारियों ने मामले में ढील दी है, उनसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी. पिछले कई दिनों से राजस्थान के बीकानेर में विवादित जमीन के लेन-देन से जुड़े कई मामलों की जांच ईडी कर रहा था. इनमें वाड्रा की कंपनियां भी थीं.
क्या था मामला: साल 2011-12 में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (BPSL) ने 5.64 करोड़ का लोन एलिजेनी फिनलीज प्रा लि को दिया था. इसके बाद एलिजेनी ने वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी की ओर से बीकानेर में जमीन खरीदी. ईडी ने सेटलमेंट कमिशन से इस मामले में जानकारी मांगी है. दिसंबर 2011 में आयकर विभाग ने बीपीएसएल को उसकी आय को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. साल 2004-05 से 2011-12 के बीच कंपनी की आय 800 करोड़ रुपये थी. बीपीएसएल ने इसके बाद जवाबी शिकायत दर्ज की और इनकम टैक्स पैनल ने इसे स्वीकार करने का आदेश पारित किया.
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…