नई दिल्लीः दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तीन समन भेज चुका है। तीसरे समन में केजरीवाल को तीन जनवरी यानी की आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन पहले की तरह इस बार भी केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं गए। आप ने बोला है कि वह कानून के हिसाब से कार्य करेगी।
नोटिस को गैर कानूनी बताते हुए CM केजरीवाल ने कहा की ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। आप ने बताया है की उनका इरादा CM केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं.
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ मंगलवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थीं, जिसमें उन्होंने भाजपा को बेरोजगारी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर सवाल खड़े किए। जब उनसे तीसरे समन पर सीएम केजरीवाल के ईडी के समक्ष पेश होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कानून के अनुसार कार्य करेंगे। साथ ही सवाल किया गया कि जब पहले दो समन को आप ने गैरकानूनी कहा और CM पूछताछ के लिए नहीं गए, ऐसे में उन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक सकती है। अगर कुछ भी मामला नहीं है तो क्यों नहीं गए। इस पर प्रियंका ने बताया कि इस बारे में हमारे वकील सही जानकारी दे पाएंगे।
यह भी पढ़ें- http://Chhattisgarh: राम राज्य के आदर्श के साथ छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को होगा ड्राई डे
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…