राजद प्रमुख लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के होटल को लीज पर देने गड़बड़ी पाई गई थी. इस टेंडर घोटाले में इससे पहले भी लालू यादव और उनके रिश्तेदारों के घर छापेमारी की गई है. उस दौरान अन्य कई लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई.
पटना. राजद प्रमुख लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्य मंत्री राबड़ी देवी मुसीबत में घिर गई हैं. बताया जा रहा है कि लारा प्रोजेक्ट से जुड़ी एक जमीन को प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम ने जब्त कर लिया है. ये जमीन राबड़ी देवी के अलावा उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के नाम पर है. इस जमीन की कीमत लगभग 44 करोड़ 70 लाख है. तीन एकड़ में फैली इस जमीन पर लालू यादव का परिवार मॉल बना रहा था. दरअसल आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे के होटल को लीज पर देने में गड़बड़ी की जिसके बदले में ये जमीन ली गई. तीन एकड़ की इस जमीन को लेकर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से पहसले ही पूछताछ की जा चुकी है. तेजस्वी से दिल्ली में जबकी राबड़ी से उनके कहने पर पटना में पूछताछ की गई. ईडी ने पहले ही कहा था कि लालू और उनका परिवार पूछताछ में उनका सहयोग नहीं कर रहे इसलिय बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
वहीं आयकर विभाग ने इससे पहले भी बेनामी संपत्ती के एक मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ बेनामी संपत्ती कानून के तहत कार्रवाई की थी. इनमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव ,लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती शामिल थे. इसके अलावा आयकर विभाग ने राबड़ी, तेजस्वी, मीसा और उनके पति शैलेश, मीसा की बेटियां रागिनी और चंदा की संपत्ती कुर्क करने को लेकर नोटिस जारी किया था. इससे पहले इस घोटाले में लालू और उनके कई रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की गई थी. लालू के अलावा अन्य कई लोगों के ठकानों पर छापेमारी की गई थी.
मीसा भारती को प्रवर्तन निदेशालय ने जारी किया नोटिस, आज होगी पूछताछ
रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ED ने करीब 5 घंटे तक की राबड़ी देवी से पूछताछ