लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की ताबतोड़ छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक ईडी की ये कार्रवाई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अंसारी के 11 ठिकानों पर चल रही है। ईडी के निशाने पर मुख्तार के सीए और परिजनों समेत कुछ सहयोगी हैं। वहीं गाजीपुर के मुहम्म्मदाबाद में स्थित मुख्तार अंसारी के घर पर भी लखनऊ से ईडी की टीम पहुंची है।
इसके साथ ही टाउन हॉल में खान बस सर्विस के मालिक, सोना व्यवसायी विक्रम अग्रहरि और प्रोपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां भी ईडी की छापेमारी हुई है। गणेश दत्त मिश्रा, विक्रम अग्रहरि और मुस्ताक खान को मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सभी के आवास को चारो तरफ से घेर लिया है।
बता दें कि बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती है। उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी आरोप पत्र तय कर दिए हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होनी है। अंसारी पर बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान आरोप तय कर दिए हैं। एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने पर आरोपों की हस्ताक्षर वाली कॉपी सौंपने के भी निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि ये पूरा मामला लखनऊ के हजरतगंज के डालीबाग का है। जहां शत्रु संपत्ति के मामले में मुख्तार और उसके बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ एक लेखपाल ने केस दर्ज कराया था। इस केस में लेखपाल ने अंसारी परिवार पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराया था। इसके साथ ही मुख्तार के बेटे अब्बास की तलाश लखनऊ पुलिस भी कर रही है। इसके लिए लखनऊ कमिश्नरेट ने आठ टीमें बनाई हुई हैं। कोर्ट के ओर से पुलिस को 25 अगस्त तक का समय दिया गया है। अब्बास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…