नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकत्ता से जुडी एक कंपनी में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पर एक और कार्रवाई की है. आज सोमवार को ED ने मंत्री के घर पर छापेमारी की है. ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने बीते 30 मई को सत्येंद्र जैन को मनी लान्ड्रिंग केस में हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें 9 जून तक के लिए जेल भेज दिया गया था.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ 2017 में केस दर्ज किया गया था, जिसमें उनपर ये आरोप लगाया गया कि सत्येंद्र जैन ने लोकसेवक रहते हुए हवाला के जरिये 4.81 करोड़ रुपये हासिल किए थे। आज हुई छापेमारी इसी केस की आगे की जांच के आधार पर की गई है। प्रवर्तन निदेशालय के पास जैन की फिलहाल 9 जून तक कस्टडी है।
इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में ED ने जैन और उनके परिवार की अप्रैल में करीब 4.81 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया था। प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि जैन के करीबी लोगों का कुछ ऐसी कंपनियों से रिश्ता था जिनकी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच चल रही थी। साथ ही बताया कि 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां,अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड,जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित हैं।
स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री को ‘फर्जी’ मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं और भाजपा को वहां चुनाव हारने का डर है।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…