ED Raids Robert Vadra Office : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय पर छापेमारी की है. लेकिन उस समय वाड्रा घर पर मौजूद नहीं थे. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा का कार्यालय दिल्ली के सुखदेव विहार में है. वाड्रा के वकील ने कहा कि ED की कार्रवाई 4.5 साल से जारी है और टीम को अभी तक कुछ नहीं मिला है. फिर भी वह हमें बाहर रख कर अंदर सुबूत बना रही है.
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अब शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. ईडी की टीम ने दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ऑफिस पहुंची और उनके दफ्तरों पर छापा मारा है. इस बात पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और पार्टी के नेता ने कहा सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स प्रधान मंत्री मोदी के के राजनीतिक एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं.
वहीं वाड्रा के वकील ने आरोप लगाया, ‘ उन्होंने (ED की टीम) स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी के हमारे लोगों को अंदर बंद कर दिया है। वे किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रहे हैं। क्या यह नाजीवाद है? क्या यह जेल है?’ वकील ने इस माले में आगे कहा कि साढ़े चार साल हो गए हैं और ईडी को कुछ भी नहीं मिला है. अब वे हमें बाहर रखकर सबूत गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा के ऑफिस की तरफ से इस बारे में बयान जारी किया गया है. रॉबर्ट वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने करीबी लोगों के घरों पर ईडी की छापेमारी को लेकर बयान दिया है.
Statement pic.twitter.com/mOlprPACRz
— Robert Vadra (@irobertvadra) December 7, 2018
गौरतलब है कि ईडी ने साल 2015 सितंबर में वाड्रा के खिलाफ राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे के मामले के लेकर केस दर्ज किया था. ईडी बीकानेर में विवादित जमीन सौदों की जांच कर रहा है, जिसमें वाड्रा की कंपनियां भी शामिल हैं. वाड्रा ने यह जमीन बीकानेर के कोलायत इलाके में खरीदी थी, लेकिन बाद में बेच दी. वहीं राजस्थान सरकार इस सौदे को पहले ही रद्द कर चुकी है क्योंकि यह जमीन गलत तरीके से निजी क्षेत्र को दी गई है.
इस मामले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि इसमे कुछ भी भ्रष्टाचार नहीं है . वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी चुनाव के वक्त जानबूझकर यह मुद्दा उठा रही है, बीजेपी इसी बहाने राजनीतिक दुश्मनी निकाल रही है.
Lawyer of Robert Vadra on ED team at three locations connected to close aides of Vadra: It has been 4.5 years and they found nothing, so now they are locking us outside and planting and fabricating evidence pic.twitter.com/mYsoJUzMts
— ANI (@ANI) December 7, 2018