नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाईकोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका को खारिज करने की मांग की है. ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि वो रॉबर्ट वाड्रा को कस्टडी में ले कर पूछताछ करना चाहते हैं. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि निचली अदालत ने जमानत देते वक्त इस बात को पूरी तरह से नजर अंदाडज कर दिया कि पैसे का जो लेनदेन हुआ, उसमें रोबर्ट वाड्रा का सीधा दखल था. दूसरी ओर वाड्रा के वकील ने जवाब देने के लिए समय मांगा है. अदालत में ममाले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि उन्हें रॉबर्ट वाड्रा को हिसारत में लेने की सख्त जरूरत है क्योंकि वे (रॉबर्ट वाड्रा) जांच में जरा भी सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने कोर्ट में आगे कहा कि इस मामले में निचली अदालत ने अपने आदेश में अपराध की गंभीरता को लेकर चर्चा नहीं की.
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई थी. निचली अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी को जमानत देते हुए निर्देश दिए थे कि वे बिना इजाजत के देश के बाहर नहीं जाएंगे और जब भी जांच अधिकारी उन्हें बुलाएंगे, उन्हें जांच में शामिल होना होगा. हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा ने हाईकोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी. अदालत ने उनकी मांग को मंजूर करते हुए कुछ निर्देशों के साथ उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…