ED Letter To Jharkhand CM: सीएम हेमंत को ईडी ने भेजा पत्र, 7 बार समन के बाद भी क्यों नहीं हुए पेश?

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (ED Letter To Jharkhand CM) को पत्र लिखा है. ईडी ने सीएम हेमंत से पत्र लिखकर सवाल किया है कि वो सात समन के बाद भी ईडी के सामने पेश क्यों नहीं हुए. प्रवर्तन निदेशालय ने 16 से 20 जनवरी के बीच सीएम सोरेन से […]

Advertisement
ED Letter To Jharkhand CM: सीएम हेमंत को ईडी ने भेजा पत्र, 7 बार समन के बाद भी क्यों नहीं हुए पेश?

Manisha Singh

  • January 13, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (ED Letter To Jharkhand CM) को पत्र लिखा है. ईडी ने सीएम हेमंत से पत्र लिखकर सवाल किया है कि वो सात समन के बाद भी ईडी के सामने पेश क्यों नहीं हुए. प्रवर्तन निदेशालय ने 16 से 20 जनवरी के बीच सीएम सोरेन से पत्र का जवाब मांगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पत्र में लिखा है कि अगर सीएम सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए, तो ईडी खुद उनके पास आ जाएगी. बता दें कि ईडी ने सीएम सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर यह समन भेजा है.

ईडी ने सात बार भेजा समन

बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (ED Letter To Jharkhand CM) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सात बार समन भेजा, मगर वो एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. प्रवर्तन निदेशालय ने सातवें समन की डेड लाइन 31 दिसंबर रखी थी. वहीं ईडी का पहला समन उन्हें 14 अगस्त को भेजा गया था. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट और फिर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी. हालांकि, दोनों अदालतों ने उनकी याचिकाएं खारीज कर दी.

निशिकांत दुबे ने ली चुटकी

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने सीएम हेमंत का नाम लिए बिना ही चुटकी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि आम आदमी पार्टी के पाप के लिए 4 था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए 8वां समन कोई मायने नहीं रखता है. दूबे ने कहा कि केजरीवाल तो हल्ला मचा रहे हैं लेकिन हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रजाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस्तीफा दीजिए और एजेंसियों के सवाल का जवाब दीजिए.


Also Read:

Advertisement