नई दिल्ली। बिहार के चर्चित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में नई चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने इस मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव, अमित कात्याल और ह्रदयानंद चौधरी का नाम दर्ज किया है। आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से उनकी जमीन अपने और अपने परिजनों के नाम करवाई थी। कोर्ट अब इस मामले में 16 जनवरी को सुनवाई करेगा।
बता दें कि जांच एजेंसी इस मामले में पहले ही लालू प्रसाद यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। वहीं राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव पहले से ही इस मामले में दोषी ठहराए गए हैं। बता दें कि इस मामले में 6 जनवरी को सुनवाई होनी थी। लेकिन लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव अदालत में पेश नहीं हुए। तीनों ने ही अदालत में पेश होने से छूट मांगी थी। मंगलवार को ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक नई चार्जशीट दाखिल करते हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राबड़ी देवी और मासी भारती का नाम शामिल किया है। जानकारी के मुताबिक इस चार्जशीट में हिमा यादव, ह्रदयानंद चौधरी और अमित कात्याल का नाम भी शामिल है।
जांच एजेंसी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पहले तो लोगों को रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर अस्थाई नौकरी दी थी। जब नौकरी पाए लोगों ने उनको जमीन, मकान या प्लॉट दिए तो इनको नियमित कर दिया गया। इसके अलावा ईडी ने कोर्ट को ये भी बताया कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है और आगे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। ईडी ने कहा कि फिलहाज जो चार्जशीट दाखिल की गई है वो 4751 पेज की है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…