नई दिल्ली. कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा को प्रवर्तन निदेशालय ने बरी कर दिया है. उन्हें आज सुबह ही ईडी ने हिरासत में लिया था. हिरासत से छूटने के बाद जगदीश शर्मा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय उनपर रॉबर्ट वाड्रा का नाम लेने का दवाब बना रहा था. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में शनिवार को रॉबर्ड वाड्रा के सहयोगी और कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के निवास पर रेड मारकर उन्हें हिरासत में ले लिया था. छापेमारी के बाद कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय ले जाया गया. कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने पत्रकारों से कहा किमुझे पूछताछ के लिए (प्रवर्तन निदेशालय द्वारा) ले जाया जा रहा है. जगदीश शर्मा ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ षड्यंत्र करने का प्रयास किया जा रहा है. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी के बाद कुछ कागजात को भी जब्त किया है.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली और बेंगलुरू में कई जगह रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. शुक्रवार को ईडी की टीम ने दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ऑफिस और उनके दफ्तरों पर रेड मारी थी. इस बात पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स प्रधान मंत्री मोदी के के राजनीतिक एजेंट के रूप में काम कर रही हैं
शुक्रवार रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर भी रेड की गई थी लेकिन वह वहां पर वह नहीं मिले थे. रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर छापेमारी के बाद वकील ने कहा था कि साढ़े चार साल हो गए हैं और ED को कुछ भी नहीं मिला है. वाड्रा के वकील ने कहा था कि अधिकारियों ने किसी को भी अंदर नहीं प्रवेश करने दिया. मीडिया रोपोर्ट के अनुसार यह छापेमारी विदेशों में वित्तीय परिसंपत्तियां अर्जित करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से की गई है.
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…