Jagdish Sharma said ED Pressurising me to Name Robert Vadra: शनिवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा को छोड़ दिया. ईडी दफ्तर से बाहर निकलते हुए शर्मा ने कहा कि ईडी ने उनपर राबर्ट वाड्रा का नाम लेने का दवाब बनाया. ED ने रॉबर्ड वाड्रा के सहयोगी और कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के निवास पर शनिवार को छापेमारी कर उन्हें हिरासत में ले लिया था.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा को प्रवर्तन निदेशालय ने बरी कर दिया है. उन्हें आज सुबह ही ईडी ने हिरासत में लिया था. हिरासत से छूटने के बाद जगदीश शर्मा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय उनपर रॉबर्ट वाड्रा का नाम लेने का दवाब बना रहा था. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में शनिवार को रॉबर्ड वाड्रा के सहयोगी और कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के निवास पर रेड मारकर उन्हें हिरासत में ले लिया था. छापेमारी के बाद कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय ले जाया गया. कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने पत्रकारों से कहा किमुझे पूछताछ के लिए (प्रवर्तन निदेशालय द्वारा) ले जाया जा रहा है. जगदीश शर्मा ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ षड्यंत्र करने का प्रयास किया जा रहा है. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी के बाद कुछ कागजात को भी जब्त किया है.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली और बेंगलुरू में कई जगह रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. शुक्रवार को ईडी की टीम ने दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ऑफिस और उनके दफ्तरों पर रेड मारी थी. इस बात पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स प्रधान मंत्री मोदी के के राजनीतिक एजेंट के रूप में काम कर रही हैं
Congress worker Jagdish Sharma released by Enforcement Directorate (ED). He was detained by ED this morning. He said, "ED pressurising me to name Robert Vadra." (File pic: Jagdish Sharma) pic.twitter.com/IcBt5qzkzh
— ANI (@ANI) December 8, 2018
Delhi: Enforcement Directorate has conducted a raid at the residence of Congress' Jagdish Sharma. He has been taken to the ED office for questioning. pic.twitter.com/hBHkMaRNq1
— ANI (@ANI) December 8, 2018
शुक्रवार रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर भी रेड की गई थी लेकिन वह वहां पर वह नहीं मिले थे. रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर छापेमारी के बाद वकील ने कहा था कि साढ़े चार साल हो गए हैं और ED को कुछ भी नहीं मिला है. वाड्रा के वकील ने कहा था कि अधिकारियों ने किसी को भी अंदर नहीं प्रवेश करने दिया. मीडिया रोपोर्ट के अनुसार यह छापेमारी विदेशों में वित्तीय परिसंपत्तियां अर्जित करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से की गई है.