नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार किया है. ईडी के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. गोखले को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें 31 जनवरी तक ED हिरासत में भेजा है. इस दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी.
30 दिसंबर, 2022 को क्राइम ब्रांच ने उन्हें एक मामले में गिरफ्तार किया था. ये मामला चंदा के माध्यम से एकत्र किए गए धन के कथित दुरुपयोग से जुड़ा था. उस समय अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने गोखले को गिरफ्तार कर धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 467 (जालसाजी) के तहत आरोप लगाए गए थे.
इससे पहले भी गोखले को कथित रूप से फर्जी खबर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 6 दिसंबर को साइबर अपराध शाखा ने गोखले पर आरोप लगाया था कि टीएमसी नेता ने एक पुल टूटने की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर हुए खर्च के बारे में फर्जी खबर फैलाई थी. इस मामले में जमानत मिलने के बाद ही उन्हें एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं.
चंदा के जरिए एकत्रित धन के कथित दुरुपयोग से जुड़े मामले में 23 जनवरी को गुजरात हाई कोर्ट ने गोखले को नियमित जमानत देने से इनकार किया था. हाई कोर्ट के जस्टिस समीर दवे ने गोखले को आरोपपत्र दाखिल होने के बाद अदालत का रुख करने को कहा था. जस्टिस दवे ने कहा था कि, ‘‘हम आरोपपत्र दाखिल होने के बाद ही याचिका पर विचार करेंगे.’’ गोखले की गिरफ्तारी और हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद गोखले ने उच्च न्यायालय का रुख किया था. फिलहाल वह पांच जनवरी से न्यायिक हिरासत में हैं और अहमदाबाद की एक जेल में बंद हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…