नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बड़ा एक्शन लिया है. जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के यहां छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि AAP से जुड़े लोगों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.
ईडी की छापेमारी के बीच दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमें दबाना चाहती है, लेकिन उनसे हम डरेंगे नहीं. आतिशी ने कहा कि हमने घोटाला नहीं किया है. असल में प्रवर्तन निदेशालय की जांच में ही घोटाला है. AAP नेता ने कहा कि शराब नीति मामले में गवाहों के बयानों में ईडी ने फर्जीवाड़ा किया है.
इसके साथ ही आतिशी मार्लेना ने दावा किया कि शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने इन्वेस्टिगेशन के बाद सारे ऑडियो फुटेज डिलीट कर दिए. जांच एजेंसी ने जिनसे भी बयान लिए थे, उन्होंने बाद में कहा कि दबाव में बयान दिए थे. आतिशी ने पूछा कि ईडी ऑडियो डिलीट कर किसे बचाने की कोशिश कर रही है. आपने लोगों से जितने भी सवाल-जवाब किए हैं, उनमें से कितने के ऑडियो अभी आपके पास मौजूद हैं.
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…