कोलकाता। सीबीआई ने शाहजहां शेख के भाई आलमगीर को तलब किया है। बता दें कि संदेशखाली और उसके आस पास जमीनों को कब्जाने के मामले में ईडी की छापेमारी भी चल रही है। ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है। कुल मिलाकर चार जगहों पर रेड की गई है।
संदेशखाली में हुई हिंसा से पहले जनवरी में राशन घोटाला मामले में छापेमारी के लिए शाहजहां शेख के ठिकानों पर पहुंची ईडी की टीम पर शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया था। इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। कोर्ट के फैसले के बाद शाहजहां शेख की कस्टडी के साथ-साथ ईडी पर हमले के मामले को भी सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है। यही कारण है कि अब सीबीआई ने शाहजहां के भाई आलमगीर शेख को नोटिस भेजा है।
ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम शाहजहां शेख के भाई आलमगीर से ईडी टीम पर हुए हमले मामले में पूछताछ करने वाली है। रेड करने पहुंची टीम पर 3000 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था। इसमें कई अधिकारी जख्मी हो गए थे। सीबीआई भीड़ को इकट्ठा करने में आलमगीर की भूमिका के बारे में पूछताछ करेगी।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…