Advertisement

DMK सांसद ए राजा पर ED की कार्रवाई, जब्त की गईं 15 संपत्तियां

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री और डीएमके सांसद ए. राजा की बेनामी कंपनी मेसर्स कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली 15 संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के तहत जब्त कर लिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत द्रमुक सांसद ए राजा की 15 अचल संपत्तियों […]

Advertisement
DMK सांसद ए राजा पर ED की कार्रवाई, जब्त की गईं 15 संपत्तियां
  • October 10, 2023 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री और डीएमके सांसद ए. राजा की बेनामी कंपनी मेसर्स कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली 15 संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के तहत जब्त कर लिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत द्रमुक सांसद ए राजा की 15 अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में लिया है। बता दें कि मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को ईडी ने यह कार्रवाई की है।

क्यों हुई कार्रवाई ?

खबरों के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर में 45 एकड़ जमीन की संपत्ति पिछले साल दिसंबर में ईडी ने कुर्क की थी। बता दें कि धन शोधन निवारण अधिनियम के निर्णायक प्राधिकरण ने एक जून को इसके लिए आदेश को मंजूरी दे दी थी। इसी मामले में यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि बेनामी संपत्तियां ऐसी संपत्तियां हैं, जिनमें सहीं लाभार्थी वह नहीं होता है, जिसके नाम पर वह संपत्ति ली गई है।

वीवो के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई

दूसरी ओर एजेंसी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के खिलाफ जांच के तहत लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के प्रबंध निदेशक, एक चीनी नागरिक और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। बता दें कि चारों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि उन्हें दिल्ली के कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी।

Advertisement