Economic Survey 2024: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट-2024 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश किया। सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कारोबार में सुगमता लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं। इज ऑफ […]
Economic Survey 2024: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट-2024 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश किया। सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कारोबार में सुगमता लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं। इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं।
#WATCH केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया। pic.twitter.com/b9K4CrEkOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान NEET में हुई गड़बड़ी पर अपनी बात रख रहे थे तभी विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और इस्तीफे की मांग कर दी। नेता विपक्ष राहुल गांधी और शिक्षा मंत्री के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जो अदालत का निर्णय होगा, उसे हम मानेंगे।
राहुल गांधी ने सदन में सत्ता पक्ष पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आपके पास पैसा है तो एग्जाम सिस्टम खरीद सकते हैं। लाखों लोग ऐसा मानते हैं कि आप अमीर है, आपके पास बहुत पैसा है। इस वजह से आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं। सिर्फ NEET में ही नहीं बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है। राहुल ने भारतीय एजुकेशन सिस्टम को बकवास बताया।
NEET पर संसद में भिड़े राहुल और धर्मेंद्र प्रधान, कांग्रेस सांसद ने परीक्षा सिस्टम को बताया फ्रॉड