नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने ही वाली है. इससे पहले चुनाव आयोग ने संकेत दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं. इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम 4 और 5 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर घाटी की स्थिति और चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी. चुनाव आयोग की टीम वहां पुलिस कर्मियों, जिला प्रशासन अधिकारियों और नेताओं से मिलेगी.
मालूम हो कि पुलवामा हमले के बाद घाटी में काफी तनाव फैल गया है. बिगड़ते हालात के बीच ये खबरें भी आ रही थीं कि चुनाव को आगे खिसकाया जा सकता है, लेकिन बीते हफ्ते चुनाव आयोग ने शुक्रवार को संकेत दिए थे आम चुनाव 2019 को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का ऐलान पांच मार्च के बाद किसी भी दिन किया जा सकता है. अब सोमवार को सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार काफी समय से इस प्रयास में है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव साथ कराए जाएं. हालांकि इतने बड़े स्तर पर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कितना तैयार है, इसको लेकर कई दफा संशय की स्थिति रही. हालांकि चुनाव आयोग ने भी सकारात्मक संदेश दिए थे कि अगर सब ठीक रहा को एक देश-एक चुनाव की कोशिशों को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए राजनीतिक पार्टियां कितनी तैयार है, ये भी देखना दिलचस्प है.
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…