EC To Review Poll Preparedness in J-K: लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, इलेक्शन कमिशन की टीम आज लेगी जायजा

EC To Review Poll Preparedness in J-K: चुनाव आयोग ने संकेत दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की टीम आज जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी और पुलिस कर्मियों, जिला प्रशासन अधिकारियों और नेताओं से मिलेगी. अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी.

Advertisement
EC To Review Poll Preparedness in J-K: लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, इलेक्शन कमिशन की टीम आज लेगी जायजा

Aanchal Pandey

  • March 4, 2019 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने ही वाली है. इससे पहले चुनाव आयोग ने संकेत दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं. इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम 4 और 5 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर घाटी की स्थिति और चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी. चुनाव आयोग की टीम वहां पुलिस कर्मियों, जिला प्रशासन अधिकारियों और नेताओं से मिलेगी.

मालूम हो कि पुलवामा हमले के बाद घाटी में काफी तनाव फैल गया है. बिगड़ते हालात के बीच ये खबरें भी आ रही थीं कि चुनाव को आगे खिसकाया जा सकता है, लेकिन बीते हफ्ते चुनाव आयोग ने शुक्रवार को संकेत दिए थे आम चुनाव 2019 को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का ऐलान पांच मार्च के बाद किसी भी दिन किया जा सकता है. अब सोमवार को सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार काफी समय से इस प्रयास में है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव साथ कराए जाएं. हालांकि इतने बड़े स्तर पर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कितना तैयार है, इसको लेकर कई दफा संशय की स्थिति रही. हालांकि चुनाव आयोग ने भी सकारात्मक संदेश दिए थे कि अगर सब ठीक रहा को एक देश-एक चुनाव की कोशिशों को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए राजनीतिक पार्टियां कितनी तैयार है, ये भी देखना दिलचस्प है.

Rahul Gandhi On Pm Narendra Modi Ordnance Factory: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के शिलान्यास को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब

Congress MLA Dr Umesh Jadhav Resignation: कर्नाटक में कांग्रेस को झटका, एमएलए डॉ. उमेश जाधव ने दिया इस्तीफा, बीजेपी से जुड़ेंगे

Tags

Advertisement