खरगे ने जानबूझकर कहा… EC संज्ञान ले- PM मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर भूपेंद्र यादव

नई दिल्ली: गुरुवार (27 अप्रैल) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ी टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना जहरीले सांप से की. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने इस विवादित बयान पर […]

Advertisement
खरगे ने जानबूझकर कहा… EC संज्ञान ले- PM मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर भूपेंद्र यादव

Riya Kumari

  • April 28, 2023 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गुरुवार (27 अप्रैल) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ी टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना जहरीले सांप से की. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने इस विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के लिए नहीं बल्कि भाजपा पार्टी के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया था. लेकिन अब उनके इस बयान से सियासी पारा बढ़ गया है जहां भाजपा के तमाम मंत्री इस बयान को लेकर नाराज़गी जता रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान की कड़ी निंदा की है.

क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़ने का काम किया है, देश में नकारात्मक राजनीति करने का काम किया है। PM मोदी के बारे जो वाक्य कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोले वे जानबूझ कर बोले हैं। वे कांग्रेस की गहरी घृणा की राजनीति का हिस्सा है। हमने चुनाव आयोग के सामने ज्ञापन दिया है और हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग मामले में संज्ञान ले.

विधायक ने सोनिया गांधी को कहा ‘विषकन्या’

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राज्य में सियासी ड्रामा बढ़ता जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के एक-दूसरे के खिलाफ तीखे हमले कर रहे हैं। रैलियों को संबोधित करते हुए कई नेता आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग कर रहे हैं। जहां एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर दी थी, वहीं आज बीजेपी विधायक यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement