नई दिल्ली. नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर मचे बवाल पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है. आयोग ने कहा कि जिस दुकान से फूड पैकेट्स आए हैं, वह दस साल से ज्यादा पुरानी है. अडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर बीआर तिवारी ने कहा, हमें इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला. यह बहुत पुरानी दुकान है, करीब 10 साल से ज्यादा पुरानी. कंपनी ने नमो नाम को रजिस्टर कराया है. इसे मीडिया ने अलग तरह से पेश किया. चुनाव आयोग ने कहा कि इसका किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
दरअसल चुनावी ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को सुबह नमो फूड पैकेट बांटे गए थे, जिसके बाद बवाल मच गया. हालांकि अधिकारियों ने साफ कहा कि खाना नमो फूड शॉप से मंगवाया गया है, किसी राजनीतिक पार्टी की ओर से नहीं. नमो फूड शॉप नोएडा के सेक्टर 15ए में स्थित है.
गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्णा ने कहा, ”पुलिसकर्मियों को खाना किसी राजनीतिक पार्टी की ओर से नहीं पहुंचाया गया. यह गलत जानकारी फैलाई गई. यह पूरी तरह झूठ है. फूड पैकेट नमो फूड शॉप से आए थे, किसी राजनीतिक पार्टी की तरह से नहीं.” वैभव ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा, कुछ लोग गलत और राजनीति से प्रेरित अफवाह फैला रहे हैं. किसी खास खाने की दुकान से खाना मंगवाने का आदेश नहीं दिया गया था.
गौतम बुद्ध नगर स्थित नोएडा में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 7 बजे तक चलेगी. 1 बजे तक नोएडा में 40.4 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं 11 बजे तक दादरी में 22.4 प्रतिशत और जेवर में 29.4 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. इस चुनाव में 22.97 लाख लोग अपनी-अपनी सीटों पर 13 प्रत्याशियों के लिए वोट देंगे, जिनमें से दो निर्दलीय हैं. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरण में वोट डाले जाएंगे. नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…