नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने के बाद, अब टीवी सीरियल पर सरकारी योजनाओं का प्रचार करने को लेकर चुनाव आयोग सख्त गया है. चुनाव आयोग ने 2 टीवी धारावाहिक निर्माताओं को कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार करने को लेकर नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने एक दिन के भीतर सीरियल निर्माताओं से जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत की थी. शिकायत में कांग्रेस का आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए टीवी सीरियलों को माध्यम बना लिया है. राहुल गांधी की कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसे सीरियल का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बनाने में किया जा रहा है. और इसे चुनाव आचार सहिंता का उलंघन बताते हुए ऐसे सीरियल्स पर रोक लगाने की मांग की है.
कांग्रेस ने जी टीवी के कुमकुम भाग्य और एंड टीवी पर ”भाभी जी घर पर है” प्रसारित होने वाले टीवी धारावाहिकों पर भाजपा की स्कीम्स के प्रचार करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव के माहौल में टीवी सीरियलों द्वारा बीजेपी का प्रचार आचार संहिता का उल्लंघन है.
चुनाव आयोग ने लगाई नरेंद्र मोदी बायोपिक पर रोक
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक पर रोक लगा दी है. पिछले काफी समय से यह फिल्म और इसके कलाकार विवेक ऑबरोय विवादों में चल रहे थे. विपक्षी दलों ने इस फिल्म को भाजपा के प्रचार करने एक जरिया बताते हुए आपत्ति जताई थी.
चुनाव आयोग ने फिल्म पर रोक लगाते हुए कहा है कि कोई भी फिल्म या बायोपिक अगर राजनीतिक महिमामंडन करे या किसी दूसरे इंसान का महिमामंडन करे जिससे लेवल फील्ड पर असर पड़े, उसे आचार संहिता के लागू रहने तक सोशल मीडिया या थियेटर में नहीं दिखा सकते हैं.
पीएम मोदी की बायोपिक के साथ-साथ चुनाव आयोग दूसरे कंटेंटो पर नजर रखते हुए लगाम लगाने की तैयारी में है. चुनाव आयोग के अनुसार, किसी समुचित बोर्ड से प्रमाणपत्र हासिल कर चुकी फिल्म या सीरियल को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जांच को लेकर एक कमेटी का निर्माण किया जाए.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…