EC Notice to AAP: चुनाव आयोग ने AAP को जारी किया कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस (EC Notice to AAP) जारी किया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए ये नोटिस जारी हुआ है। पार्टी को इस आरोप का जवाब देने के लिए चुनाव आयोग […]

Advertisement
EC Notice to AAP: चुनाव आयोग ने AAP को जारी किया कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

Manisha Singh

  • November 14, 2023 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस (EC Notice to AAP) जारी किया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए ये नोटिस जारी हुआ है। पार्टी को इस आरोप का जवाब देने के लिए चुनाव आयोग ने 16 नवंबर तक का समय दिया है। ये नोटिस आम आदमी पार्टी के नेशनल कनवेर यानी सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी किया गया है।

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को कारण बताओ नोटिस (EC Notice to AAP) जारी किया है। मामले पर सफाई पेश करने के लिए उन्हें 16 नवंबर तक का समय दिया गया है। आयोग ने इस नोटिस में कहा है कि यदि पार्टी ने निर्धारित समय में नोटिस का जवाब नहीं दिया, तो यह माना जाएगा कि आपको इस मामले में कुछ नहीं कहना है। इसके बाद चुनाव आयोग इस मामले में उचित कार्रवाई या फैसला लेगा।

भाजपा ने किया चुनाव आयोग का रुख

10 नवंबर को भाजपा ने चुनाव आयोग से आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी का आरोप है कि आप पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अस्वीकार्य और अनैतिक वीडियो क्लिप पोस्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: KEA Ban Head Cover: केइए ने परीक्षा में बैन किया हेड कवर, उमर अब्दुल्ला ने जताई नाराजगी

आप ने गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीरें की शेयर

बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी की एक वीडियो शेयर किया था। इसके ठीक अगले दिन पार्टी ने अडानी और प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी पर उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया था। इसके बाद भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग का रुख किया और कार्रवाई की मांग की। आयोग से कार्रवाई की मांग करने वाले नेताओं में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यसभा सांसद अनील बलुनी और बीजेपी नेता ओम पाठक शामिल थे।

Advertisement