नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस (EC Notice) जारी किया है। प्रियंका को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने के मामले मे ये नोटिस भेजा गया है। हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान की गई एक रैली में कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान दिया था।
भाजपा ने 10 नवंबर को चुनाव आयोग से प्रियंका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी का आरोप है कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयानबाजी की है। भाजपा ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि प्रियंका का भाषण जनता को गुमराह करने और प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की क्षमता रखता है।
चुनाव आयोग के इस नोटिस (EC Notice) के अनुसार, प्रियंका गांधी ने कहा था- मोदी जी जो यह बीएचईएल था, जिससे हमें रोजगार मिलते थे, जिससे यह देश आगे बढ़ रहा था, इसका आपने क्या किया, किसको दे दिया, बताएं मोदी जी किसको दे दिया, अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया।
यह भी पढ़ें: EC Notice to AAP: चुनाव आयोग ने AAP को जारी किया कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप
बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को इस मामले में अपना जवाब देने के लिए 16 नवंबर तक का समय दिया है।
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…