भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव खत्म हो चुके हैं। 3 दिसंबर को मतगणना का परिणाम भी आ जाएगा। इस बीच चुनाव आयोग (EC) ने मदगणना केंद्रों के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार वीआईपी लोगों को मतगणना केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर गणना एजेंट नहीं बन […]
भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव खत्म हो चुके हैं। 3 दिसंबर को मतगणना का परिणाम भी आ जाएगा। इस बीच चुनाव आयोग (EC) ने मदगणना केंद्रों के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार वीआईपी लोगों को मतगणना केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर गणना एजेंट नहीं बन सकेगें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, मतदान स्थल पर मोबाईल फोन भी प्रतिबंधित रहेगा।
1. मतदान केंद्र पर वीआईपी को नहीं मिलेगा प्रवेश।
2. राज्य के मंत्री या केंद्र मंत्री भी नहीं कर सकेंगे मतगणना केंद्र में प्रवेश।
3. मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर नहीं बन सकेंगे गणना एजेंट।
4. शासकीय कर्मचारी भी नहीं बन सकेंगे पार्टियों के एजेंट।
5. केवल विधानसभा चुनाव उम्मीदवार ही कर सकेंगे मतगणना केंद्र में प्रवेश।
6. चुनाव उम्मीदवार को भी सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में मिलेगा प्रवेश, सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र गार्डों के बिना ही जाना होगा।
7. मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित।
8. सिर्फ प्रेक्षक को रहेगी अनुमति।
9 .आरओ को ओटीपी देखने के लिए मोबाइल रखने की रहेगी अनुमति, रखना होगा मोबाइल साइलेंट।
यह भी पढ़ें: MP Election: छिंदवाड़ा में चुनाव कौन जीतेगा? लगी 10 लाख की शर्त, इकरारनामा वायरल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को हुए। इसमें 2,500 से ज्यादा प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हैं। चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद सामने आएगा।